देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. लेकिन अपने चाहने वालों को हमेशा प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लगे की अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की बेटी का फेस बिलकुल क्लियर नज़र आ रहा है, फाइनली ये मालती मैरी का सोशल मीडिया पर प्रॉपर डेब्यू है.
इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने हाल ही में अपनी लाडली बेटी मालती मैरी चोपड़ा को दुनिया से रूबरू कराया है. कपल ने कुछ दिन पहले ही प्रियंका और निक ने अपनी नन्ही बेटी मालती मैरी का फेस दुनिया के सामने रिवील किया है.
हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टा ग्राम पर मालती मैरी की दो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों तस्वीरों में प्रियंका मालती के साथ सेल्फी लेते हुए नज़र आ रही हैं. सही मायनों में मालती की ये तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर उंनका प्रॉपर और फर्स्ट डेब्यू हैं. इन दो फोटोज़ में से एक तस्वीर में मालती का पिंक और क्यूट फेस क्लियर नज़र आ रहा है.
जबकि दूसरी फोटो में प्रियंका, बेटी मालती के साथ बेड पर लती हुई हैं. एक्ट्रेस ने मालती का चेहरे अपने हाथों से छिपाया हुआ है और उसे अपनी बाँहों में पकड़ा हुआ है. ऐसा लगता है जैसे मालती सो रही हो. फोटो के बैक राउंड में शर्ट लेस निक का हाथ भी नज़र आ रहा है.
मालती की इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन भी बहुत प्यारा लिखा है- एक्ट्रेस ने लिखा- दिन ऐसे होते हैं. माँ और बेटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले भी अपना भरपूर प्यार इन तस्वीरों पर बरसा रहे हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
किसी ने लिखा ये दिन बहुत अनमोल हैं. तो किसी ने बहुत खूबसूरत!! लिखा. किसी ने ये भी कमेंट किया है कि हमेशा की तरह ब्यूटीफुल दिखने वाली फेवरेट लेडीज़. अधिकतर फैंस ने हार्ट वाले इमोजी बनाकर पोस्ट किए हैं.