Close

प्रियंका चोपड़ा या निक जोनस, जानें दौलत और शोहरत के मामले में कौन है किस पर भारी? (Priyanka Chopra or Nick Jonas, Know Who is Ahead in Terms of Wealth and Fame?)

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी लेडी सुपरस्टार हैं, जिन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. भले ही उनका नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन उन्हें सात समंदर पार से निक जोनस के रूप में अपना हमसफर मिला. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर 2018 को जयपुर के उमैद भवन पैलेस में हिंदू और ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों से शादी की थी. खुद से 10 साल छोटे निक जोनस की दुल्हनियां बनने पर प्रियंका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन कपल ने ट्रोल्स को नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर समझा. कपल शादी के चार साल बाद भी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है. ऐसे में जब बात प्रॉपर्टी की आती है तो हर किसी के जहन में एक सवाल आता है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस में से भला कौन दौलत व शोहरत के मामले में सबसे आगे है?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस में से कौन सबसे ज्यादा पैसेवाला है? रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका अपने पति निक से दौलत और शोहरत के मामले में भारी हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका करीब 278 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं, जबकि उनके पति निक जोनस करीब 185 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. संपत्ति के इस आंकड़े से तो यही ज़ाहिर होता है कि पत्नी प्रियंका संपत्ति के मामले में अपने पति निक जोनस से कही ज्यादा आगे हैं. यह भी पढ़ें: कभी उम्र के फासले तो कभी मनी माइंडेड होने को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा, जानें एक्ट्रेस से जुड़े ये विवाद (From Age Gap to Being Money Minded, Priyanka Chopra Came in Headlines due to These Controversies)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस लग्ज़री लाइफ जीना काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं दोनों काफी महंगे शौक भी रखते हैं. दोनों के पास आलीशान बंगले और करोड़ों की लग्ज़री गाड़ियां हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और निक ने शादी के बाद कैलिफोर्निया में करीब 144 करोड़ रुपए का एक शानदार बंगला खरीदा है, जिसमें 11 बाथरूम और 7 बेडरूम हैं. बंगले के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा कपल के पास गोवा में भी एक आलीशान बंगला है, जो बागा बीच पर स्थित है और इसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जाती है. कई बार दोनों वेकेशन मनाने के लिए अपने इसी बंगले पर आते हैं. गोवा के अलावा मुंबई में दरिया महल नाम से प्रियंका का एक शानदार बंगला मौजूद है. मुंबई के वर्सोवा इलाके में मौजूद इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए बताई जाती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलीशान बंगलों के अलावा कपल के पास कई लग्ज़री और महंगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के पास रॉल्स रॉयल घोस्ट है, जिसकी कीमत 5.25 करोड़ रुपए है. उनके पास 1.21 करोड़ रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज एस क्लास, 1.04 करोड़ की पोर्श केयेन, 1.95 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7, 52 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 5, 76 लाख रुपए की कर्मा फिशर और 75 लाख रुपए की फोर्ड मस्टैंग जैसी लग्ज़री कारें हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बदली इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर, प्रोफाइल PIC में दिखाया बेटी मालती का चेहरा (Priyanka Chopra Changes Her Instagram Profile Pic, Shares Glimpse Of Daughter Malti Marie In New Profile)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले ज़रा' में नज़र आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी. वहीं प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में भी नज़र आने वाली हैं.

Share this article