ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. आए दिन प्रियंका अपनी बेबी गर्ल मालती (Malti Marie Jonas) और पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी लाडली की हर झलक पर खूब प्यार लुटाते हैं. प्रियंका ने अब तक अपनी लिटिल प्रिंसेस का पूरा चेहरा रिवील नहीं किया है जबकि फैंस मालती मैरी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब प्रियंका ने अपने फैंस को डबल ट्रीट दिया है. उन्होंने अपनी नई इंस्टाग्राम प्रोफाइल में तो बेटी के साथ तस्वीर लगाई ही है, साथ ही भाई आदित्य चोपड़ा के साथ भी मालती की एक तस्वीर शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर बदल दी है. नए प्रोफाइल pic में एक्ट्रेस ने बेटी मालती के साथ अपनी सेल्फी लगाई है. ये तस्वीर ऊपर से क्लिक की गई है, जिसमें प्रियंका अपनी प्रिंसेस मालती मैरी को गोद में लिए ज़मीन पर बैठी हैं. वो कैमरे को देखकर पोज़ कर रही हैं, जबकि उनकी नन्ही परी सामने देख रही है और उसके चेहरे की हल्की झलक दिख रही है.
इसके अलावा प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सिद्धार्थ भांजी मालती मैरी को गोद में लिए हुए एक स्विमिंग पूल के पास खड़े हैं और भांजी पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर प्रियंका के लॉस एंजेलिस स्थित घर एक है. तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "Aww..माई हार्ट @सिद्धार्थ चोपड़ा 89." मामा भांजी की इस क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस दिल हार रहे हैं और इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि प्रियंका चोपडा और निक जोनस ने इसी साल जनवरी में सरोगेसी की मदद से अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया था. तभी से उनकी बेटी मालती भी सोशल मीडिया पर न्यूज़ में बनी रहती हैं. एक महीने बाद मालती एक साल की हो जाएंगी और अटकलें लगाई जा रही हैं कि मालती के जन्मदिन के मौके पर प्रियंका और निक बेटी का चेहरा रिवील करेंगे.