Link Copied
प्रियंका चोपड़ा ने रिकॉर्ड किया अपना पहला मराठी गाना (Priyanka Chopra records an emotional marathi song ‘Baba’ for ‘Ventilator’)
इंडिया की पहली ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने रिकॉर्ड किया है पहला मराठी गाना अपनी होम प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर के लिए. गाने के बोल हैं बाबा... जो उन्होंने अपने स्व. पिता अशोक चोपड़ा को समर्पित किया है. ये गाना फिल्म का प्रमोशन ट्रैक होगा, जिसे पीसी ने न्यूयॉर्क में ही रिकॉर्ड किया, क्योंकि वो अमेरिकन शो क्वांटिको 2 की शूटिंग में बिज़ी हैं और इंडिया आकर ये गाना रिकॉर्ड करने का वक़्त उनके पास नहीं था. इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर राजेश मापुस्कर न्यूयॉर्क गए थे. प्रियंका ने कहा, ''जिस पल मैंने ये गाना सुना, उसी वक़्त मुझे ये गाना बेहद पसंद आया. ये गाना बहुत ही पावरफुल है.'' जब पीसी को म्यूज़िक डायरेक्टर्स ने यह गाना गाने के लिए कहा, तब प्रियंका थोड़ी-सी नर्वस हो गईं थीं, क्योंकि ये गाना मराठी में था. लेकिन उन्हें ये गाना इतना पसंद था कि उन्होंने गाने के लिए हां कर दी. प्रियंका का कहना है, ''मैं बेहद ख़ुश हूं, इस गाने को गाने में बेहद मज़ा आया और ये एक अमेज़िंग एक्सपीरिएंस रहा. मुझे उम्मीद है कि मैंने इस गाने के साथ न्याय किया है. अगर कोई गलती हो गई हो, तो मुझे माफ़ कर दें... मैंने ये गाना दिल से गाया है.'' देखें ये वीडियो.
- प्रियंका सिंह
https://youtu.be/iNqrgjJMo8M