Close

ख़ुशी कपूर और बोनी कपूर ने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को भेजा ‘घर का स्वाद’, देसी स्नैक्स की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा धन्यवाद (Priyanka Chopra Thanks Khushi Kapoor-Boney Kapoor For Giving Her ‘Taste Of Home’, Share Pic Of Snacks Sent From India)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म प्रोडूयसर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर को 'घर का स्वाद' यानि देसी स्नैक्स भेजने के लिए शुक्रिया अदा किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर करते हुए देसी  स्नैक्स की एक झलक दिखाई। ये देसी स्नैक्स प्रियंका चोपड़ा को भारत से बोनी कपूर और उनकी बेटी ने भेजे हैं.

प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी में बेहद लज़ीज़ देसी स्नैक्स- खाखरा और पोहा सहित कई तरह के नमकीन की झलक दिखाई है. ये देसी स्नैक्स टेबल पर रखे हुए हैं. एक बाउल में पोहा रखा है. साथ में खाखरा, नमकीन और बाकि के स्नैक्स भी रखे हुए हैं. प्रियंका ने इन स्नैक्स की झलक दिखाते हुए साथ में कैप्शन लिखा है- शुक्रिया  @boney.kapoor and @khushi05k घर का स्वाद भेजने के लिए. सो काइंड''

प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सिंगर निक जोनस  से शादी करने के बाद बेशक लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन अभी वे भारतीय खाने को बहुत मिस करती हैं. विदेशी जमीन पर रहते हुए एक्ट्रेस को भारतीय खाना बेहद पसंद है. भारतीय खाने के प्रति प्यार होने की वजह से ही प्रियंका ने न्यूयॉर्क में भारतीत रेस्टोरेंट, सोना खोला है. जहां पर इंडियन स्नैक्स और फ़ूड सर्व किए जाते हैं.

इसके साथ ही प्रियंका अपनी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी में शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस अपने आप को पैंपर करती नजर आ रही है. इस तस्वीर फोटो में एक्ट्रेस ने अपने फेस पर एलईडी मास्क लगाया हुआ है. प्रियंका ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-तुम्हें पता है कि मैं एलईडी मास्क के पीछे चेहरा सर्व कर रही हूं. #सेल्फ केयर.

वर्क फ्रंट की बात करें प्रियंका चोपड़ा के पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. वे जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.

और भी पढ़ें: बेटी को नजर से बचाने के लिए प्रियंका चोपड़ा अपनाती हैं ये टोटके (Priyanka Chopra Adopts These Tricks To Save Her Daughter From Sight)

Share this article