
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वो यूनीसेफ
(UNICEF) की ग्लोबल गुडविल अंबेसडर बन गई हैं. प्रियंका पिछले 10 सालों से यूनिसेफ की राष्ट्रीय स्तर की गुडविल अंबेसडर रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी ख़ुशी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, विश्वास नहीं होता 10 वर्ष पूरे हो गए. बैकहम, ब्लूम, जैकी चेन और ब्राउन जैसे दिग्गजों के साथ यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. प्रियंका ने सोशल साइट इंस्टाग्राम और ट्वीटर अकाउंट पर यूनीसेफ इवेंट की तस्वीर के साथ शेयर की है. इन तस्वीरों में वह दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम, अभिनेता जैकी चैन, ओरलेंडो ब्लूम और बॉबी ब्राउन सहित कई अन्य जाने माने लोगों के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं.

https://twitter.com/priyankachopra/status/808501210332405760