देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा बीते काफी समय से अपनी वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस वेब सीरीज़ के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं. उस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो अमेरिका में पढाई कर रही थीं, तब एक समय ऐसा भी था जब वो बाथरूम में लंच किया करती थीं. हालांकि वो ऐसा क्यों करती थीं इसकी वजह बताने के साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी स्टूडेंट लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी किए हैं.
निक जोनस से शादी के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में रह रही हैं, लेकिन उससे पहले भी वो अपनी पढ़ाई के लिए यूएस में रह चुकी हैं, स्टूडेंट लाइफ में उन्हें वहां कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था. एक्ट्रेस की मानें तो स्कूल में प्रियंका को बाथरूम में लंच करना पड़ता था, इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो तब आज की तरह कॉन्फिडेंट नहीं थीं. वो विदेशियों के बीच अपने आप को काफी डाउन फील करती थीं. यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को सताने लगा था मालती मैरी को खो देने का डर, बेटी को लेकर देसीगर्ल की है यह ख्वाहिश (When Priyanka Chopra was in Fear of Losing Malti Marie, This is Actress Wish for Her Daughter)
प्रियंका ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि टीनएज लाइफ में पहली बार जब वो हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं, तब वो इतनी कॉन्फिडेंट नहीं हुआ करती थीं कि विदेशियों के बीच बैठकर लंच कर सकें. पीसी उन लोगों के बीच खुद को काफी डाउन फील करती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो नए लोगों के बीच शुरुआती हफ्ते उनके लिए काफी परेशानी भरे थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे चीज़ें सामान्य होने लगीं.
देसीगर्ल ने आगे बताया कि वो अपना लंच बाथरूम में करती थीं, क्योंकि कॉन्फिडेंस की कमी के चलते वो काफी घबराई हुई थीं. उन्हें नहीं पता था कि कैफेटेरिया में जाकर खाना कैसे मिलता है, इसलिए वो बाथरूम जाती थीं और जल्दी से खाना खाकर अपनी क्लास में लौट जाती थीं. ऐसे में उन्हें स्कूल के दूसरे बच्चों से नहीं मिलना पड़ता था. एक्ट्रेस की मानें तो यह सिलसिला तकरीबन 3 से 4 हफ्ते तक बरकरार रहा, फिर धीरे-धीरे उन्होंने वहां के रहन-सहन के हिसाब से खुद को ढाल लिया.
प्रियंका ने आगे बताया कि तीन-चार हफ्ते बाद उन्होंने वहां के माहौल को सीख लिया और वो सब करने लगीं जो वहां के स्टूडेंट किया करते थे. वो वेंडिंग मशीन चलाना सीख गईं, नेविगेट करना सीख गईं. वहां की सारी चीज़ें उनके लिए काफी नई थी, जिसे उन्होंने सब देखा और सीखा. उनका मानना था कि वो किसी के भी सामने बेवकूफ नहीं दिखना चाहती थीं. यह भी पढ़ें: इस चीज़ की शौकीन हैं प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली मालती मैरी, देसीगर्ल ने बेटी को लेकर किया दिलचस्प खुलासा (Priyanka Chopra’s Daughter Malti Marie is Fond of This Thing, Actress made an Interesting Disclosure About Her)
उन्होंने अपनी स्टूडेंट लाइफ के बारे में बताते हुए कहा कि अमेरिका में वो भारतीय होने से ज्यादा नॉन अमेरिकन फील करती थीं. उस माहौल में खुद को ढालने के लिए पीसी ने काफी मेहनत की और अपने स्ट्रगल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी पहचान बदलकर उन लोगों में फिट होने के लिए काफी कुछ करना पड़ा. एक रुढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका ने बताया कि उन्हें डेट करने या फिर देर रात तक बाहर घूमने की भी इजाजत नहीं थी.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)