Close

बाफ्टा अवार्ड 2021 में दिखा प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड लुक ;पति निक जोनस के साथ हुईं शामिल (Priyanka Chopra’s bold blazer stuns at BAFTA red carpet with husband Nick Jones;see pics)

Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बॉलीवड के बाद अब हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी प्रियंका चोपड़ा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.अपने हर काम और निजी ज़िंदगी से जुड़ी जानकारी प्रियंका इंस्टग्राम अकॉउंट पर शेयर करती हैं. तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की हैं वो भी बेहद खास है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा 74 वें ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स यानि बाफ्टा में शामिल होने जा रही हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की हैं.

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बाफ्टा समारोह फरवरी में होने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अब बाफ्टा को लंदन के रॉबर्ट अल्बर्ट हॉल में 10 और 11 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. इस अवार्ड शो के लिए प्रियंका चोपड़ा भी पूरी तरह से तैयार हैं.अवार्ड शो के लिए प्रियंका चोपड़ा को बाफ्टा प्रेजेंटर्स की सूची में शामिल किया गया है. शो में प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ शामिल होंगीं.

Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

दो अलग ऑउटफिट में प्रियंका चोपड़ा कहर ढा रही हैं. बालों के स्टाइल से लेकर मेकअप तक हर अदा प्रियंका पर जंच रही हैं. प्रियंका इस अवार्ड शो में पहली प्रेजेंटर बनी जिसकी तस्वीर भी प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम रील्स में शेयर की. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने इस बार बाफ्टा के कुछ अलग होने के भी जिक्र किया.

Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

74 वें ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 11 प्रसारित किया गया. इस अवार्ड शो को सोनी लिव पर देखा जा सकता है. शो को दो दिन के लिए आयोजित किया गया, लेकिन रविवार को इसको मुख्य आयोजन था.

Share this article