प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों शूटिंग में काफी व्यस्त हैं,लेकिन शूटिंग के साथ प्रियंका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे प्रियंका फेस शील्ड पहने नज़र आ रही हैं. इस महामारी में भी प्रियंका न्यू नार्मल के नियमों का पालन करते हुए लगातार शूटिंग कर रही हैं.प्रियंका ने लिखा है,साल 2020 में शूटिंग करते वक़्त काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है...शूटिंग से पहले मेकअप और बालों को ठीक करने के बाद घंटों तक शूटिंग शुरु होने के इंतज़ार के बीच सोशल डिस्टन्सिंग रखते हुए डेली टेस्टिंग,फेस शील्ड,और हाथ में हमेशा मास्क लेना रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है.सुरक्षित रहना अब रोज़ का काम हो गया है.हमेशा खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें!!स्टे पॉजिटिव !टेस्ट नेगेटिव !
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इससे पहले हिंदी फिल्म 'स्काई इस पिंक' में नज़र आयीं थी.इसके अलावा प्रियंका नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज़ होनेवाली मूवी 'वी कैन बी हीरोज'!! में नज़र आएंगी। बच्चों पर आधारित इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रॉबर्ट।
'वी कैन बी हीरोज'!! फिल्म के अलावा प्रियंका फ़िलहाल फिल्म 'Next For You' की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा प्रियंका फिल्म 'मैट्रिक्स 4' में भी नज़र आएंगीं।
शूटिंग में काफी बिजी रहते हुए भी प्रियंका एक किताब लिख रही हैं जिसका टाइटल उन्होंने 'अनफिनिश्ड ' रखा है जो अगले साल पब्लिश होने वाली है।
शूटिंग और पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी ख़बरें प्रियंका अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.पति निक जोनस के साथ उनकी पिक्स काफी पसंद की जाती है.फ़िलहाल प्रियंका हॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखाई देंगी लेकिन उनके हिंदी फिल्मों में नज़र आने का दर्शकों को लम्बे समय से इंतज़ार है.