Close

क्विक एंड टेस्टी स्नैक्स: पापड़ कटोरी चाट (Quick And Tasty Snacks: Papad Katori Chaat)

घर आए मेहमानों को कुछ क्विक और टेस्टी चाट बनाकर खिलाना चाहते हैं, तो पापड़ कटोरी चाट बनाकर खिलाएं-

सामग्री:

  • 3 पापड़, 1 कप काबुली चना (उबला हुआ)
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
  • आधा कप नमकीन बूंदी
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1-1 टीस्पून चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार भुजिया सेव
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • स्वादानुसार नींबू का रस और नमक

विधि:

  • पानी से भरी हुई थाली में पापड़ को डुबोकर तुरंत निकाल लें और सूती कपड़े पर फैलाएं.
  • कटोरी पर तेल लगाकर पापड़ को इसमें सेट करें.
  • माइक्रोवेव में 2 मिनट तक माइक्रो हाई पर रखें.
  • बाहर निकालकर कटोरी को ठंडा होने दें.
  • कटोरी में से पापड़ निकाल लें.
  • स्टफिंग के लिए बाउल में काबुली चना, टमाटर, प्याज़, हरा धनिया, नमकीन बूंदी, नींबू का रस और हरी मिर्च मिलाएं.
  • इस मिश्रण को पापड़ वाली कटोरी में डालें.
  • ऊपर से चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नमक छिड़कें.
  • स्वादानुसार भुजिया सेव डालकर सर्व करें.

Share this article