Close

क्विक डिनर रेसिपी: राजस्थानी दही तड़का (Quick Dinner Recipe: Rajasthani Dahi Tadka)

सामग्री:

  • 250 ग्राम दही
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 1 साबुत लाल मिर्च
  • आधा-आधा टीस्पून जीरा, लाल मिर्च पाउडर और साबुत धनिया
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (दोनों कटे हुए)
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • चुटकीभर हींग
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • पैन में तेल गरम करके साबुत लाल मिर्च, हींग, जीरा और साबुत धनिए का तड़का लगाएं.
  • प्याज़ और हरी मिर्च डालकर नरम होने तक भून लें.
  • टमाटर, नमक और सारे पाउडर मसाले डालकर टमाटर के नरम होने तक भून लें.
  • पैन के तेल छोड़ने आंच बंद कर दें.
  • दही में मिलाएं और हरे धनिये से गार्निश करके स्टीम राइस के साथ सर्व करें.

Share this article