Close

क्विक स्नैक्स: पेरी पेरी मखाना (Quick Snacks: Peri Peri Makhana)

शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा और क्विक स्नैक खाना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं पेरीपेरी मखाना-

सामग्री:

  • 2 टेबलस्पून घी, डेढ़ कप मखाना
  • 2 टेबलस्पून बादाम
  • 3 टेबलस्पून मूंगफली
  • 1-1 टेबलस्पून मगज के बीज और खरबूजे के बीज
  • 2-2 टेबलस्पून पेरी पेरी मसाला और लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करके मखाना, बादाम, मूंगफली, मगज और खरबूजे के बीज को क्रिस्पी होने तक भूनकर निकाल लें.
  • इसी पैन में बचा हुआ घी गरम करके पेरी पेरी मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर भून लें.
  • भुनी हुई सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.

Share this article