1 votes, 5 avg 88 क्विज़ टाइम- महाशिवरात्रि स्पेशल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज हम आप से पूछ रहे हैं भगवान शिव से संबंधित पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रश्न. अगर आपको इनके सही जवाब पता है, तो फिर चलिए शुरू करते हैं आज का क्विज़: 1. इनमें से किस नाम से शिव को नहीं जाना जाता है? नारायण नीलकंठ भोलेनाथ शंकर 2. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव का विवाह किससे हुआ था? लक्ष्मी सीता पार्वती राधा 3. भगवान शिव को इनमें से किस चीज का देवता माना जाता है? पालन का संहार का जन्म का इनमें से कोई नहीं 4. 1974 में आई फिल्म ‘हर हर महादेव’ के निर्माता-निर्देशक इनमें से कौन हैं? देव आनंद एन. सिप्पी शशि कपूर चंद्रकांत 5. समुद्र मंथन से उत्पन्न जिस कालकूट नामक पदार्थ को भगवान शिव ने पी लिया, वह क्या था? अमृत क्षीर विष जहरीली हवा 6. धीरज कुमार द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल ‘ओम नमः शिवाय’ किस चैनल पर प्रसारित होता था? जी टीवी डीडी मेट्रो सोनी टीवी दूरदर्शन 7. टी-सीरीज द्वारा बनाया गया ‘शिव महापुराण’ किस चैनल पर प्रसारित होता था? डीडी नेशनल डीडी मेट्रो जी टीवी सोनी टीवी 8. इनमें से कौन भगवान शिव की संतान है? देवी ज्योति कार्तिकेय मनसा देवी तीनों 9. इनमें से कौन-सा मंदिर शिव मंदिर नहीं है? जगन्नाथ मंदिर केदारनाथ मंदिर सोमनाथ मंदिर अमरनाथ मंदिर 10. भगवान शिव के साथ रहने वाला नंदी कौन-सा पशु है? घोड़ा भैंस भालू बैल 11. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इनमें से किस वृक्ष के पत्ते चढ़ाने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं? आम बेल कटहल बरगद 12. दक्ष प्रजापति की बेटी और भगवान शिव की पत्नी इनमें से किसे माना जाता है? पार्वती गौरा सती दुर्गा 13. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पहला ‘कांवरिया’ किसे माना जाता है? रावण राम वाल्मिकी सुन्द-उपसुन्द 14. तीर्थों का तीर्थ किसे कहा जाता है? ओंकारेश्वर को अन्नामलाई को अमरनाथ को त्रयंबकेश्वर को 15. इनमें से किसे शिव भक्त नहीं माना जाता है? रावण कवि विद्यापति भस्मासुर हनुमान 16. शिव का धाम बैद्यनाथ धाम भारत के किस राज्य में है? झारखंड उड़ीसा बिहार पश्चिम बंगाल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback