Close

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं राहुल वैद्य-दिशा परमार के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज़, आप भी देखिए! (Rahul Vaidya-Disha Parmar’s Haldi Ceremony Photos And Videos Goes Viral)

बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य आज अपनी लवलेडी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी के प्रीवेडिंग रस्में शुरू चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कपल के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं. मेहंदी के बाद अब हल्दी सेरेमनी के वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए हुए हैं. आइए देखते हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज़.

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार की हल्दी सेरेमनी के वीडियोज़ अब इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. ट्रेंडिंग हो रही खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज़ में राहुल और दिशा दोनों ही बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. कई फैन पेज ने राहुल और दिशा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों और वीडियोज़ को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

Rahul Vaidya and Disha Parmar's Haldi Ceremony

हल्दी सेरेमनी की अनेक तस्वीरों में एक इस फोटो में राहुल बिना शर्ट के दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर अपनी लवलेडी से शादी करने की ख़ुशी साफ झलक  रही है. 

राहुल वैद्य की हल्दी सेरेमनी के वीडियोज़


इस वीडियो में राहुल के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है. और वे अपने फ्रेंड के फेस पर हल्दी लगाने के बाद उसके साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar's Haldi Ceremony
Rahul Vaidya

दिशा परमार की हल्दी सेरेमनी के वीडियोज़

Disha Parmar's Haldi Ceremony

हल्दी की रस्म के दौरान दिशा पर हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों बिखरी हुई दिख रही है.

Disha Parmar's Haldi Ceremony

फोटो और वीडियो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: Rahul Vaidya Disha Parmar wedding: दिशा परमार ने गर्ल गैंग के साथ बैचरलेट पार्टी में मचाया जमकर धमाल, देखें inside फोटोज़ (Disha Parmar Celebrates Bachelorette Party With Her Girl Gang, See Inside Photos)

Share this article