जानेमाने सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. कपल अपनी मैरिड लाइफ के हैप्पी फेज़ को एन्जॉय कर रहा है. अपनी शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए कपल हाल ही में लंदन गया था, जिसकी खूबसूरत झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. राहुल और दिशा की जोड़ी टीवी की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है. टीवी के इस कपल की जोड़ी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ज्यादा खूबसूरत दोनों की लव स्टोरी भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक कमेंट के ज़रिए हुई थी. आइए जानते हैं दोनों की दिलचस्प प्रेम कहानी.
सोशल मीडिया पर एक कमेंट से दोनों की दिलचस्प प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया और जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए दिशा परमार ने कहा था कि राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर अपना एक सॉन्ग डाला था, जो दिशा को काफी पसंद आया था. यह भी पढ़ें: राहुल वैद्य की कामयाबी के पीछे है उनकी मां का सबसे बड़ा हाथ, उनकी एक सलाह ने बदल दी सिंगर की ज़िंदगी (One Advice of Rahul Vaidya’s Mother changed Singer’s Life)
सॉन्ग पसंद आने पर दिशा खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई और उन्होंने उस सॉन्ग पर कमेंट करते हुए लिखा था- लव इट. इस कमेंट के बाद राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी और इसके बाद से दोनों के बीत बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ, फिर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए.
उसी इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने बताया था कि दिशा ने जब उनके सॉन्ग पर प्यारा सा कमेंट किया था, तब वो दिशा की खूबसूरती से काफी इंप्रेस हो गए थे. सिंगर ने तब सोचा था कि इस खूबसूरत लड़की से बात करने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. फिर क्या था, राहुल ने दिशा को मैसेज किया और दोनों में बातें होने लगीं.
कुछ समय बाद दोनों ने एक-दूसरे से अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिया. इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि एक बार वो दिल्ली में 'याद तेरी' की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान पहली बार वो दिशा से मिले थे और साथ घूमने लगे. इस मुलाकात के कुछ समय बाद ही राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' में चले गए और अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने दिशा को प्रपोज़ किया. यह भी पढ़ें: दिशा परमार-राहुल वैद्य लंदन में सेलिब्रेट कर रहे हैं अपनी पहली मैरिज एनीवर्सरी… देखें मज़ेदार और रोमांटिक पिक्चर्स… (Disha Parmar-Rahul Vaidya Celebrates Their First Marriage Anniversary In London, See Pictures)
राहुल वैद्य के प्रपोज़ल के बाद दिशा वैलेंटाइन डे पर बिग बॉस के घर में आईं और उन्होंने राहुल वैद्य को शादी के लिए हां कह दिया. बहरहाल, दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो राहुल अपने सिंगिंग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं, जबकि दिशा परमार इन दिनों टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नज़र आ रही हैं.