अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, विनोद मेहरा, संजय दत्त, मुकेश अग्रवाल... जब भी रेखा (Rekha) की लव लाइफ की बात चलती है, इन लोगों का नाम ज़रूर लिया जाता है. लेकिन रेखा की प्रेम कहानियों में एक लव स्टोरी ऐसी भी है, जिसका ज़िक्र बहुत ही कम हुआ है और वो है राज बब्बर (Raj Babbar) के साथ उनकी मोहब्बत. कहा तो ये भी जाता है कि रेखा राज बब्बर के प्यार (Rekha-Raj Babbar love story) में इस कदर दीवानी हो गई थीं कि उनके पीछे बिना चप्पल नंगे पैर ही सड़कों पर दौड़ पड़ी थीं. लेकिन सीनियर फ़िल्म जर्नलिस्ट हनीफ ज़वेरी (Hanif Zaveri)ने इन खबरों को बकवास बताया और कहा कि ये स्टोरीज़ राज बब्बर ने अमिताभ बच्चन को नीचा दिखाने के लिए खुद गढ़ी थीं.

पूरा पॉडकास्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
हनीफ ज़वेरी हाल ही में मेरी सहेली पॉडकास्ट (Meri Saheli Podcast) में एक बार फिर बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज बब्बर के बारे में काफी शॉकिंग खुलासे किए और बताया कि किस तरह राज बब्बर खुद को अमिताभ बच्चन के टक्कर का एक्टर समझने लगे थे. "दरअसल उस दौर में राज बब्बर की कुछ फिल्में हिट हो गई थीं. ये देखते हुए उन्हें 'शक्ति' फ़िल्म में बतौर हीरो साइन कर लिया गया. फिर किसी वजह से उन्हें 'शक्ति' से हटाकर अमिताभ बच्चन को इस फ़िल्म में ले लिया गया. बस इसके बाद राज बब्बर खुद को अमिताभ के टक्कर का हीरो समझने लगे और अमिताभ के खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी जुटाने लगे. लेकिन वो भूल गए कि अमिताभ बच्चन कहां और राज बब्बर कहां."

हनीफ ज़वेरी से जब राज बब्बर और रेखा की लव स्टोरी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे भी अमिताभ के खिलाफ प्रोपोगेंडा (Truth behind Rekha-Raj Babbar love story) बताया. "दरअसल उन दिनों राज बब्बर का अमिताभ बच्चन के साथ छत्तीस का आंकड़ा चल रहा था. अब चूंकि रेखा-अमिताभ की मोहब्बत (Rekha-Amitabh Bachchan love) की कहानियां उन दिनों सबसे ज़्यादा सुर्खियों में थीं. तब राज बब्बर रेखा के साथ एक फ़िल्म 'संसार' कर रहे थे तो फ़िल्म की आड़ में उन्होंने खुद ये खबर उड़वा दी कि रेखा के साथ उनका अफेयर चल रहा है. वो कहीं न कहीं ये साबित करना चाहते थे कि अमिताभ की प्रेमिका के साथ उनका अफेयर चल रहा है. लेकिन ये सब झूठी बातें थीं और बकवास था."

कहा ये भी जाता है कि स्मिता पाटिल की डेथ के बाद राज बब्बर बुरी तरह टूट गए थे. ऐसे समय में रेखा ने उन्हें कंधा दिया और संभाला. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. हनीफ ज़वेरी ने इस कहानी को भी बकवास बताया. उन्होंने कहा, "रेखा बहुत ही इमोशनल लेडी हैं और लोगों के दुख में उनका साथ देती हैं. हो सकता है स्मिता पाटिल की डेथ के बाद उन्होंने राज बब्बर को भी सांत्वना दिया हो या इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी रही हों. इसका ये मतलब थोड़े ही है कि वो राज बब्बर को प्यार करने लगी थीं. ये सब कोरी बकवास है. कहाँ रेखा और कहां राज बब्बर. दोनों के स्टैंडर्ड में ज़मीन आसमान का फर्क है."

अपने इस पॉडकास्ट में हनीफ ज़वेरी ने बॉलीवुड की और भी कई कॉन्ट्रोवर्सीज़ पर खुलकर बातें की हैं. ये पॉडकास्ट देखने के लिए यूट्यूब पर मेरी सहेली पॉडकास्ट पर क्लिक करें.
