अपनी कमाल की कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसाकर लोटपोट करने वाले जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने अपने शानदार हुनर से करोड़ों लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई. हालांकि उनके लिए कानपुर से मुंबई आकर कॉमेडी किंग बनने तक का सफर आसान नहीं था. इस मंजिल तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. बचपन से ही मासूमियत भरे अंदाज में वो कॉमेडी किया करते थे. उन्हें कॉमेडी करना काफी ज्यादा पसंद था, लेकिन उनके परिवार वालों को उनका ये शौक टेंशन देने का काम करता था. आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि ढेर सारे मुश्किलों, तानों और कठिन रास्तों को पार करते हुए वो कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह कैसे बन गए.
25 दिसंबर 1963 को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था. उनके पिता से ही उन्हें जबरदस्त कॉन्फिडेंस मिला था. कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव अपने चाहने वालों के बीच गजोधर भैया के नाम से फेमस हुए. हालांकि कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. अपने शानदार कॉमेडी से वो उदास चेहरे पर भी हंसी ला देते थे.
वो कॉमेडी किंग के नाम से भी जाने जाते थे. लेकिन यहां तक का सफर तय करने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया था. कॉमेडि किंग बनने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल के दौर से गुजरना पड़ा था. जब वो कानपुर से काम की तलाश में सपनों की नगरी मुंबई आए तो उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे. ऐसे में ऑटो चलाकर वो अपना गुजारा करते थे. तभी एक सवारी के जरिये उन्हें ब्रेक मिला था.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं, बल्कि ये बिजनेस करना चाहते थे प्रभास (Prabhas Wanted To Do This Business, Not Acting)
टेलीविजन से राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में वो टीवी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में नजर आते थे. उस शो में राजू श्रीवास्तव के साथ बृजेश हरजी और सुरेश मेनन भी थे. हालांकि राजू श्रीवास्तव को उनकी असली पहचान 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो से मिली थी. इसी शो के जरिये उन्होंने गजोधर भैया बनकर लाखों करोड़ों लोगों के दिलों को जीत लिया था. हालांकि ये अलग बात रही कि वो इस शो के विनर नहीं बन पाए लेकिन इस शो के जरिये उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली थी. इसी शो के बाद वो काफी मशहूर हो गए और फिर कभी पलटकर पीछे नहीं देखा.
इन फिल्मों में किया काम - कई फिल्मों में राजू श्रीवास्तव ने छोटे मोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'बॉम्बे टू गोवा', 'बाजीगर', राजश्री प्रोडक्शन की 'मैने प्यार किया' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', 'राजू मिस्टर आजाद', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'मुंबई टू गोवा' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. यही नहीं वो बिग 'बॉस सीजन 3' में भी नजर आए थे. इस शो में भी उन्होंने अपने कॉमेडी से लोगों को खूब एंटरटेन किया था. इतना ही नहीं उन्होंन पॉलीटिक्स में भी हाथ आजमाया था. इसके बाद साल 2013 में वो अपनी पत्नी के साथ 'नच बलिए सीजन 6' में थी नजर आए थे.