बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड में से एक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल ने शादी का वेन्यू विदेश में फाइनल किया था, लेकिन आखिरी मिनट में कपल ने अपना प्लान बदल लिया.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी करीबन 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब जाकर लवबर्ड्स ने अपने रिश्ते को पब्लिकली कन्फर्म किया है. और दोनों दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले ये खबर सुनने में आई थी कि लवबर्ड्स अगले 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी का रहा है. समारोह २ दिन तक चलने की योजना है. लेकिन हाल ही में मिली ताज़ा खबर के मुताबिक ये पता चला है कि असल में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भारत में नहीं बल्कि विदेश में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन फिर कपल ने आखिरी मोमेंट पर अपना प्लान बदल लिया.
एक करीबी सोर्स से मिली ताज़ा तरीन खबर के अनुसार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का पहले मिडल ईस्ट में शादी करने का प्लान था. 6 महीने की प्लानिंग के बाद सारी तैयारियां हो चुकी थी. फिर पीएम मोदी की अपील पर कि इंडिया को वेडिंग डेस्टिशनेश चुनें- इसके बाद रकुल और जैकी ने भी भारत में शादी करने का फैसला लिया और आखिरी पल में कपल ने अपनी शादी का वेन्यू बदल लिया.
लेकिन अभी तक रकुल या जैकी की तरफ से शादी की खबर और गोवा में शादी होने की बात पर किसी भी तरह का ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है.
.