सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की मूवी ‘दि केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज़ के इतने दिनों बाद भी लगातार सुखियों में बनी हुई है. एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कलेक्शन कर रही है, वहीं फिल्म को लेकर विवाद की कोशिश करनेवालों की भी कमी नहीं है. इस बीच प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर रिएक्शन दिया है और इस फिल्म के बहाने बॉलीवुड को जमकर लताड़ लगाई है.
राम गोपाल वर्मा फिल्मों के अलावा अपने विवादित बोल और हरकतों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो ट्वीटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपनी बात वहीं कहते नज़र आ जाते हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने 'द केरल स्टोरी' को सपोर्ट किया है और कहा है कि फिल्म की सक्सेस से बॉलीवुड में मौत जैसी चुप्पी छा गई है.
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को लेकर कई ट्वीट किया है. उन्होंने बिना नाम किसी का नाम लिए बॉलीवुड पर हमला बोला (Ram Gopal Varma Slams Bollywood) है. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, "हम खुद से और दूसरों से झूठ बोलने में इतने कम्फर्टेबल हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है तो हम शॉक्ड रह जाते हैं. ये #KeralaStory की सफलता पर बॉलीवुड मराघट वाली खामोशी को बयां करता है."
एक और ट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा, "#KeralaStory एक खूबसूरत भूतिया आईने की तरह है, जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मृत चेहरे को उसकी पूरी बदसूरती में दिखा रही है."
उन्होंने कहा कि ये फिल्म आने वाले सालों में भी कई लोगों को परेशान करेगी। उन्होंने कहा, "#KeralaStory बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉरपोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी. फिल्म एक सच है, इसलिए इंडस्ट्री इससे कुछ सीखना नहीं चाहती है, क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है, लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल है."
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी और अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी के लीड रोल वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी. तमाम विवादों और बायकॉट में फंसी इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक फिल्म 187 करोड़ कमा चुकी है और कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.