एक वक़्त था जब रामायण और महाभारत टीवी सीरीज़ के शुरू होते ही शहर से लेकर गाँव तक की सड़कें और गलियाँ सूनी हो जाती थीं. लोग टकटकी लगाए बड़े शौक़ से इन सीरियल्स को देखते थे. इनके कैरेक्टर्स भी घर घर में इतने फेमस हो गए थे कि इनके असली नामों की जगह इनके कैरेक्टर के नामों से ही लोग इन्हें पहचानने लगे थे. आज वो दौर गुज़र चुका है लेकिन इन धारावाहिकों का फिर से प्रसारण हुआ और लोगों को पुराने दिन याद आ गए. उनके पसंदीदा कलाकार फिर उनके सामने थे, ये तमाम कलाकार अब कैसे दिखते हैं आइए देखें.
सबसे पहले रामायण से जय श्री राम करते हैं.
सीता-दीपिका चिखलिया
राम-अरुण गोविल
लक्ष्मण-सुनिल लहरी
रावण-अरविंद त्रिवेदी
अब महाभारत की बारी... अथ श्री महाभारत कथा
द्रौपदी-रूपा गांगुली
युधिष्ठिर-गजेंद्र चौहान
अर्जुन-अर्जुन उर्फ़ फ़िरोज़ खान- फ़िरोज़ का कहना है कि उनकी मां भी महाभारत के बाद उन्हें अर्जुन कहकर ही पुकारने लगी थीं.
दुर्योधन-पुनीत इस्सर
कर्ण-पंकज धीर
भीष्म पितामह-मुकेश खन्ना
कृष्ण-नीतीश भारद्वाज