Close

रामायण की सीता, महाभारत की द्रौपदी: जानें कैसे दिखते थे आपके फेवरेट स्टार्स तब और कैसे दिखते हैं अब (Ramayan, Mahabharat Stars: Then And Now)

एक वक़्त था जब रामायण और महाभारत टीवी सीरीज़ के शुरू होते ही शहर से लेकर गाँव तक की सड़कें और गलियाँ सूनी हो जाती थीं. लोग टकटकी लगाए बड़े शौक़ से इन सीरियल्स को देखते थे. इनके कैरेक्टर्स भी घर घर में इतने फेमस हो गए थे कि इनके असली नामों की जगह इनके कैरेक्टर के नामों से ही लोग इन्हें पहचानने लगे थे. आज वो दौर गुज़र चुका है लेकिन इन धारावाहिकों का फिर से प्रसारण हुआ और लोगों को पुराने दिन याद आ गए. उनके पसंदीदा कलाकार फिर उनके सामने थे, ये तमाम कलाकार अब कैसे दिखते हैं आइए देखें.

सबसे पहले रामायण से जय श्री राम करते हैं.

सीता-दीपिका चिखलिया

Deepika Chikhaliya

राम-अरुण गोविल

Arun Govil

लक्ष्मण-सुनिल लहरी

Sunil Lahiri

रावण-अरविंद त्रिवेदी

Arvind Trivedi

अब महाभारत की बारी... अथ श्री महाभारत कथा

द्रौपदी-रूपा गांगुली

Roopa Ganguly

युधिष्ठिर-गजेंद्र चौहान

Gajendra Chauhan

अर्जुन-अर्जुन उर्फ़ फ़िरोज़ खान- फ़िरोज़ का कहना है कि उनकी मां भी महाभारत के बाद उन्हें अर्जुन कहकर ही पुकारने लगी थीं.

Feroz Khan

दुर्योधन-पुनीत इस्सर

Puneet Issar

कर्ण-पंकज धीर

Pankaj Dheer


भीष्म पितामह-मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna

कृष्ण-नीतीश भारद्वाज

Nitish Bhardwaj

यह भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर द्वारा 2 सेकंड की सस्ती लोकप्रियता के आरोप का अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, अंकिता के समर्थन में उतर आए कई टीवी स्टार्स! (Ankita Reacts To Shibani’s ‘2 Seconds Fame’ Jibe, TV Actors Extend Support To Ankita)

Share this article