- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
‘बाहुबलीः द कंक्लूज़न...
Home » ‘बाहुबलीः द कंक्लूज़न...
‘बाहुबलीः द कंक्लूज़न’ में दमदार राणा डग्गुबती (Rana Daggubati’s new look for Baahubali: The Conclusion is out)

सुपरहिट फिल्म बाहुबली की सिक्वल बाहुबलीः द कंक्लूज़न साल 2017 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. एक-एक करके इस फिल्म का लुक रिलीज़ हो रहा है. इस बार फिल्म के अहम् किरदार भल्लाल देव यानी राणा डग्गुबती का दमदार लुक रिलीज़ हुआ है. राणा की फिज़िक देखकर आप दंग रह जाएंगे. वो पहले से ज़्यादा मज़बूत और ख़तरनाक लग रहे हैं. राणा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपनी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है, #BiggerMeanerStronger for @BaahubaliMovie.
#BiggerMeanerStronger for @BaahubaliMovie pic.twitter.com/Rhjxm631sB
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 4, 2016
इस फिल्म के लिए राणा पिछले कई महीनों से अपने ट्रेनर से फिटनेस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो दिन में दो से तीन घंटे वर्कआउट करते हैं, जिसमें कार्डियो और वेट ट्रेनिंग भी शामिल है. इस फिल्म के ज़्यादातर एक्शन सिक्वेंस शूट किए जा चुके हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक 22 अक्टूबर को रिलीज़ होगा.