बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने वाइफ आलिया भट्ट और अपने को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर ख़ुशी जताई है. ख़ुशी प्रकट करते हुए एक्टर ने कहा कि आलिया पूरी तरह से डिज़र्व करती है और उन्हें नहीं लगता कि वे बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के हकदार हैं.
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शानदार परफॉरमेंस के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और उनके पति रणबीर कपूर को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र’ मे शानदार परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
आजकल रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बहुत बिजी हैं. हाल ही में रणबीर अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में गए थे. इवेंट के दौरान जब वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने रणबीर कपूर से उनके और उनकी वाइफ आलिया के बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने के बारे में पूछा गया था तो एक्टर ने कहा- वे बहुत आभारी हैं की उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
एक्टर ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ीमें अपनी पत्नी की प्रशंसा करते हुए ये भी कहा- ''असल में आलिया डिजर्व करती हैं. लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि वे पूरी तरह से बेस्ट एक्टर के अवार्ड के हकदार हैं. लेकिन जब अवार्ड मिलता है, पीठ पे एक थप्पी मिलती है कि चलो आपने ठीक काम किया.”
एक्टर रणबीर कपूर की आगामी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, अनुभव सिंह बस्सी, मोनिका चौधरी, हसलीन कौर, राजेश जैस, आयशा रज़ा मिश्रा और कई अन्य कलाकार हैं.