रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम किया है. मात्र दो हफ्तों में 227.95 करोड़ रुपए की कमाई कर इस फिल्म ने 'द कश्मीर फाइल्स' के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है, तो वहीं दूसरी और नेशनल सिनेमा डे पर 'ब्रह्मास्त्र' ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में 'KGF 2' को भी पीछे छोड़ने का काम किया है. अब 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्म बन चुकी है. गौरतलब है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने लाइफटाइम 225 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के फीस को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, जिसे जानकर आपको हैरानी तो होगी लेकिन आप इसके लिए एक्टर की तारीफ किए बिना भी नहीं रह पाएंगे.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि इस फिल्म के लिए कई सारे लोगों ने बहुत त्याग किया है. वैसे तो फिल्म का बजट 410 करोड़ बताया जाता है, लेकिन रिपोर्ट में ये दाबा किया जाता है कि फिल्म का बजट 650 करोड़ रुपए है. जहां रणबीर कपूर के फीस को लेकर चर्चा की बात है तो कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए एक भी रुपए फीस के तौर पर नहीं लिया है. खुद रणबीर ने कुछ समय पहले बताया था कि, फिल्म का बजट इतना अधिक है, क्योंकि ये एक फिल्म नहीं बल्कि तीन फिल्मों की ट्रिलॉजी का बजट है. फिल्म के VFX पर जो खर्च का बड़ा हिस्सा आया है, वो पार्ट-2 और पार्ट-3 में भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए आगे आने वाली दो फिल्मों के लिए भी अभी से ही VFX तैयार है.
ज्यादा बजट की वजह से खर्चे में की गई कटौती - एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा कि, "फिल्म के लिए बहुत सारे लोगों ने पर्सनल लेवल पर बलिदान दिया है. ये सच है कि रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माण के लिए कुछ भी नहीं लिया. ये बहुत, बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इन सब बलिदान के बिना ये फिल्म बनाना संभव नहीं होता." इससे पहले ही अयान मुखर्जी ने फिल्म को लेकर कहा था कि फिल्म का VFX बजट काफी अधिक है, इसी वजह से कई तरह के खर्चों में कटौती की गई, जिससे की जल्द से जल्द फिल्म को बनाया जा सके. हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म को बनने में 10 साल लग गए.
रणबीर ने इस वजह से नहीं ली कोई फीस - अयान मुखर्जी के बाद वहीं बैठे रणबीर कपूर ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए कुछ भी नहीं चार्ज किया है. रणबीर ने कहा कि, "ये फिल्म मेरी जिंदगी के लिए एक पूंजी की तरह है. मैं इस फिल्म का को-प्रोड्यूसर भी हूं. हम फिल्म के लॉन्ग टर्म के बारे में सोच रहे हैं. मैंने इसके पार्ट-1 के लिए एक पैसा भी नहीं लिया, क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म के तीन हिस्से बनेंगे, जो कि एक एक्टर के रूप में मुझे मिलने वाली किसी भी कीमत से परे है."
ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं, बल्कि ये बिजनेस करना चाहते थे प्रभास (Prabhas Wanted To Do This Business, Not Acting)
'ब्रह्मास्त्र' के लिए आलिया भट्ट की फीस - आलिया भट्ट की फीस को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया कि, आलिया फिल्म के साथ साल 2014 से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में आलिया भट्ट के लिए इस फिल्म की जो फीस तय हुई, वो काफी कम थी, लेकिन जबतक हमने ये फिल्म पूरी की, वो छोटी फीस भी इसकी मेकिंग में ही खर्च हो गए.