दुनियाभर में शाहरुख खान को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. क्या आम क्या खास, हर कोई उनकी पर्सनालिटी और उनके व्यक्तित्व का कायल है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई शख्स ऐसे हैं जो उनकी कुछ आदतों और चीजों को फॉलो करते हैं. शाहरुख खान की फैन लिस्ट में एक्टर रितेश देशमुख का नाम भी शामिल है. हाल ही में रितेश देशमुख ने एक बातचीत के दौरान शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया और उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की वजह से उन्हें एक ऐसी चीज की लत लग गई है, जो उनके लिए लव अफेयर की तरह हो गई है.
दरअसल तमन्ना भाटिया के साथ बातचीच के दौरान रितेश देशमुख ने इस बात का जिक्र किया है. इस दौरान एक्टर ने बताया कि, "शाहरुख खान मेरे पिता से मिलने आए थे, उन्हें देखकर मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड था, क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं". इसी बातचीत के दौरान रितेश ने आगे बताया कि जब उन्होंने शाहरुख खान को अपनी आंखों के सामने देखा तो उनसे पूछा कि वो क्या लेंगे? इसपर शाहरुख ने उनसे कहा कि वो कुछ भी नहीं लेंगे. लेकिन जब रितेश ने शाहरुख को थोड़ा फोर्स किया तो उन्होंने उनसे कहा कि वो ब्लैक कॉफी पिएंगे. इसके बाद रितेश ने बताया कि शाहरुख खान की वजह से उन्हें इस बात की जानकारी हुई थी कि ब्लैक कॉफी क्या होती है. आप भी देखें रितेश देशमुख के बातचीत का वो वीडियो -
शाहरुख की वजह से रितेश देशमुख को लगी ब्लैक कॉफी की लत - तमन्ना भाटिया से बात करते हुए रितेश देशमुख ने आगे बताया कि जब शाहरुख ने उनसे ब्लैक कॉफी के लिए कहा तो उन्होंने अपने शेफ के पास जाकर उससे ब्लैक कॉफी बनाने के लिए कहा, लेकिन उनके शेफ को भी ब्लैक कॉफी के बारे में कुछ पता नहीं था. इसके बाद किसी और की मदद से उन्होंने शाहरुख खान के लिए ब्लैक कॉफी बनाई. रितेश ने बताया कि, "मुझे बहुत देर से ब्लैक कॉफी के बारे में पता लगा और फिर मैंने वो पीनी स्टार्ट की. अब ब्लैक कॉफी के साथ मेरा रिश्ता लव अफेयर की तरह हो गया है".
पहली बार रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया आएंगे साथ नजर - पहली बार स्क्रीन पर रितेश देशमुख की जोड़ी तमन्ना भाटिया के साथ नजर आने वाली है. ये दोनों प्लान ए और प्लान बी रोमांटिक कॉमेडी में साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में रितेश देशमुख वकील का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं तमन्ना भाटिया मैचमेकर बनेंगी.