एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका को रणबीर ने लगाया गले, दोनों के साथ आने की वजह है बेहद ख़ास (Ranbir Kapoor hugs his Ex-girlfriend Deepika Padukone)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के ब्रेकअप को भले ही काफ़ी समय हो गया है, बावजूद इसके इन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता आज भी बरकरार है. यही वजह है जब भी इन दोनों का आमना-सामना होता है, दोनों ही ज़िंदादिली के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं. अब एक बार फिर यह एक्स कपल चर्चा में है और उनके साथ आने की वजह भी बेहद ख़ास है.
दरअसल, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट तस्वीरें डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर से आई हैं. जहां रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का आमना-सामना हुआ. रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देखकर ख़ुद को रोक नहीं पाए और उन्हें गले लगा लिया. बता दें कि रणबीर और दीपिका जल्द ही एक फैशन शो में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंपवॉक करनेवाले हैं.
गौरतलब है कि क़रीब 2 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं आई और दीपिका ने रणबीर के साथ फिल्म 'तमाशा' 'ये जवानी है दिवानी' जैसी फिल्मों में काम किया. बहरहाल दोनों को एक बार फिर साथ देखकर तो ऐसा ही लगता है कि दोनों के बीच अब सबकुछ सामान्य है.
यह भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामले में 20 साल बाद सलमान खान दोषी करार