Close

क्रिसमस की लेटेस्ट फोटो में आलिया भट्ट को गले लगाते और किस करते हुए दिखाई दिए रणबीर कपूर, फैमिली फोटो में करिश्मा कपूर और नीतू सिंह भी नज़र आईं (Ranbir Kapoor Kisses Alia Bhatt In Latest Christmas Photo, See Their Family Pics With Karisma Kapoor, Neetu Kapoor)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. शादी के बाद और बेटी रहा के जन्म के बाद ये कपल का क्रिसमस था. अपने पहले क्रिसमस  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैमिली लंच किया और इस फैमिली लंच की इनसाइड और रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. बी टाउन के मोस्ट पावरफुल कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों को फैंस खूब पसंद रहे हैं.

बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट और पावरफुल कपल के लिए साल 2022 बहुत अच्छा रहा. इसी साल में रणबीर और आलिया ने शादी की. कपल एक क्यूट सी बेबी गर्ल के पैरेंट्स बनें. कपल की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपूर और भट्ट फैमिली- करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और बबीता कपूर एकसाथ पोज़ देते हुए नज़र आ रही है. कपूर

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने क्रिसमस  ईव सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं हैं. क्रिसमस ईव सेलिब्रेशन की इन तस्वीरें में आलिया, रणबीर और फैमिली मेंबर्स  दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में रणबीर ने आलिया भट्ट को अपनी बांहों में लिया हुआ है. रणबीर आलिया के गालों और आंखों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आलिया मुस्कुराती हुई कैमरे के सामने पोज़ दे रही है.

कपल के पीछे बैकराउंड में बड़ा-सा क्रिसमस ट्री रखा हुआ है. ये क्रिसमस ट्री रेड और सिल्वर कलर के डेकोरेटिव चीज़ों से सजाया हुआ है. शेयर की गई रोमांटिक तस्वीर में आलिया ने रेड कलर की ड्रेस के साथ क्रिसमस कैप पहनी हुई है.

एक दूसरी फोटो में आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही है. तीसरी फोटो ग्रुप फोटो है, जिसमें रणबीर उनकी मम्मी नीतू सिंह और सास सोनी राजदान नज़र आ रहे हैं.

इन फैमिली और रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन लिखा- साल का सबसे बेस्ट टाइम... दुनिया के बेस्ट लोगों के साथ... मेरी  फैमिली की तरफ से आप सभी को हमेशा मैरी  क्रिसमस..''

आलिया ने क्रिसमस के अवसर पर कपूर परिवार के किए लंच की तस्वीर शेयर की है. इस लंच फोटो में आलिया, रणबीर कपूर, करिश्मा, नीतू, रणधीर कपूर, बबीता कपूर और रीमा जैन के साथ नजर आ रहे हैं.

Share this article