रणदीप हुड्डा और लिन लैशरामजल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शादी की सारी डिटेल्स शेयर की हैं.
एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड लिन लैशराम अपनी शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं. सूत्रों और रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेट पर लव बर्ड्स की शादी की तारीख और थीम के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं. आखिरकार रणदीप और लिन ने ऑफिसियल तौर पर स्टेटमेंट जारी कर अपनी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट कर दी है.
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी होने वाली दुल्हनिया लिन लैशराम की तरफ से एक नोट शेयर किया है. कैप्शन में एक्टर ने लिखा है-हमारे पास आपके लिए एक एक्साइटिंग न्यूज़ है. साथ में एक्टर ने रिंग वाला इमोजी बनाया है. नोट में लिखा है कि 29.11.2023 को जहां पर महाभारत के अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, वहां पर हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं.
शादी की रस्मों के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए नोट में ये भी लिखा है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल (मणिपुर) इम्फाल में होगी. बाद में मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए एक रिसेप्शन होस्ट किया है.
शादी की रस्मों के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए नोट में ये भी लिखा है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल (मणिपुर) इम्फाल में होगी. बाद में मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए एक रिसेप्शन होस्ट किया है. ज़िंदगी के इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए हम तैयार हैं और इसके लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं.