Link Copied
रणवीर-दीपिका ने साथ किया शादी में डांस
दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स के बिज़ी शेड्यूल से व़क्त निकालकर पहुंची अपनी फ्रेंड के डेस्टिनेशन वेडिंग को अटेंड करने श्रीलंका.
अब जहां दीपिका होंगी वहां भला रणवीर सिंह कैसे ना पहुंचते? सो रणवीर भी पहुंच गए दीपिका का साथ देने श्रीलंका. दोनों ने जमकर किया डांस. पहले दीपिका रणवीर संग नाची बलम पिचकारी...गाने पर, तो वहीं रणवीर की फिल्म दिल धड़कने दो के गाने पर भी दोनों ने ख़ूब थिरकाए क़दम. आप उठाएं इनके डांस का मज़ा.
https://youtu.be/eFfWRNuioL8