Close

‘डॉन-3’ में शाहरूख खान की जगह नज़र आएंगे रणवीर सिंह, फरहान अख्तर ने शेयर किया फर्स्ट लुक का टीजर (Ranveer Singh Replaces Shah Rukh Khan, Farhan Akhtar Drops Teaser to Reveal First Look)

फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने फाइनली अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 के बारे में खुलासा किया है कि उनकी  फिल्म डॉन 3 में शाहरूख खान की जगह रणवीर सिंह डॉन के रूप में नज़र आएंगे. इससे पहले बनी फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी  डॉन-2  में शाहरूख खान डॉन बने  थे. लेकिन फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में डॉन के रूप में  रणवीर सिंह  नए डॉन बनेंगे.

फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म डॉन 3 का फर्स्ट लुक जारी कर ये अनाउंसमेंट किया है कि उनकी फिल्म डॉन 3 में शाहरूख खान को रिप्लेस किया गया है. उनकी जगह रणवीर सिंह नए डॉन के रूप में नजर आएंगे. शेयर किए गए टीज़र की शुरुआत रणवीर के डायलॉग से होती है और लास्ट में उनका चेहरा रिवील किया जाता है. फरहान अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नए युग की शुरुआत हुई. डॉन 3.

शेयर किये गए टीज़र वीडियो में रणवीर सिंह डॉन के रूप में एकदम अलग लुक में दिखाई दे रहे है. वीडियो में शहर की सबसे ऊँची बिल्डिंग में स्काइलाइन के सामने एक अपार्टमेंट खुलता है और बैकग्राउंड में रणवीर सिंह की आवाज़ सुनाई देती है- शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं. और फिर सामने जल्द आने को. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी. फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो हो जानते. जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन. मैं हूं डॉन.'

इस दौरान रणवीर स्टेटमेंट शेड्स पहनते हैं, सिगरेट पीते हैं और टिपिकल डॉन स्टाइल में रिवॉल्वर चलाते हैं. बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है.

Share this article