दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को जी रही हैं. वह प्रेग्नेंट (Deepika Padukone pregnant) हैं. बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. दीपिका सितंबर में अपने बच्चे को जन्म देंगी. दोनों ही लाइफ के इस नए चैप्टर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. खासकर टू बी पापा रणवीर के तो पर ही जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद दीपिका ने भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली है और पब्लिकली कम ही स्पॉट होती हैं. जबकि फैंस उन्हें बेबी बंप के साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं. पिछले दिनों वो वोटिंग के दिन रणवीर के साथ स्पॉट हुई थीं, इसके बाद बीते दिन उन्होंने एक इवेंट में शिरकत की, जिसमें येलो कलर के ड्रेस में खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट (Deepika Padukone flaunts baby bump)करती नजर आईं. इस मौके पर दीपिका ने फोटोशूट भी कराया, जिसकी कुछ तस्वीरें (Deepika Padukone's latest pics) उन्होंने कल सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
क्यूट बेबी बंप के साथ दीपिका की ये तस्वीरें कल से ही इंटरनेट पर वायरल हैं और फैंस तो इन तस्वीरों पर प्यार लुटा ही रहे हैं, अब दीपिका के हसबैंड द डियरेस्ट ने भी अपनी लेडी लव की इन तस्वीरों पर प्यार लुटाया है और रणवीर का ये रिएक्शन भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के मोस्ट आइडियल हसबैंड का टैग पानेवाले रणवीर सिंह वाइफ दीपिका पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. प्रेग्नेंसी में भी वो दीपिका का बेहद ख्याल रख रहे हैं. ऐसे में जब दीपिका ने प्रेग्नेंसी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की तो रणवीर ने उनकी हर तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और इतने प्यारे कैप्शन लिखे कि सोशल मीडिया पर हसबैंड गोल सेट कर रहे हैं.
रणवीर ने दीपिका की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला". दूसरी तस्वीर में उन्होंने वाइफ को लाइफ की सनशाइन बताया. वहीं तीसरी तस्वीर में उन्होंने सबसे क्यूटेस्ट कैप्शन लिखा, "उफ, क्या करूं मैं? मर जाऊं."
वाइफ पर प्यार लुटाने के रणवीर के इस अंदाज पर अब फैंस फिदा हो रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट हसबैंड बता रहे हैं. बता दें कि नवंबर 2018 में रणवीर और दीपिका ने शादी की थी और अब करीब 5 सालों के बाद दोनों के घर खुशखबरी आने वाली है. कपल ने यूनीक अंदाज में ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी और बताया था कि सितंबर में दोनों पैरेंट्स बननेवाले हैं.