Close

बेटा नहीं, दीपिका की तरह क्यूट बेटी के पापा बनना चाहते हैं रणवीर सिंह, शादी के बाद ही बता दी थी अपनी ख्वाहिश, कपल के घर जल्दी ही गूंजनेवाली है किलकारी (Ranveer Singh wants a Baby Girl like Deepika Padukone, Couple is expecting thier first child soon) 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) शादी के छः साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने कल खुद ये गुड न्यूज़ कंफर्म की कि दीपिका प्रेगनेंट (Deepika Padukone pregancy) हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर के अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर (Deepika Padukone-Ranveer Singh Announce Pregnancy) की है. इसके साथ ही यह भी बताया है कि उनका बच्‍चा इस साल के सितंबर में आने वाला है. इसके बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. फैंस ये भी जानना चाह रहे हैं कि कपल फर्स्ट बेबी के तौर पर बेटा या बेटी में से क्या चाहते हैं. दीपिका का तो नहीं पता, लेकिन रणवीर क्या चाहते हैं, ये जरूर पता चल गया है. 

दरअसल दीपिका की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच रणवीर सिंह का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर दोनों पैरेंट्स बनते हैं तो उन्हें बेटा चाहिए या बेटी. रणबीर ने इस इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें दीपिका जैसी बेटी चाहिए.

ये इंटरव्यू दीपिका और रणवीर के शादी के बाद लिया गया था, जिसमें जब एक्टर से पैरेंट बनने के बाद में सवाल किया तो  उन्होंने कहा था, "मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे. भाईसाब, आपकी भाभी दीपिका इतनी क्यूट बेबी थी ना. मैं तो रोज उसकी बेबी फोटोज देखता हूं और कहता हूं एक ऐसी ही बेटी मुझे भी दे दे. बस मेरी लाइफ सेट हो जाएगी." इस तरह रणवीर ने ये हिंट दे दिया था कि उन्हें बेटी चाहिए और वो भी दीपिका पादुकोण जैसी बेटी.

इतना ही नहीं रणवीर ने ये भी कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों के नामों की लिस्ट भी तैयार कर रखी है.

बता दें कि रणबीर और दीपिका की शादी को पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है और फैंस लंबे समय से कपल से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे. पिछले कुछ समय से दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में थीं, लेकिन उन्होंने अब तक इस पर मुहर नहीं लगाई थी, लेकिन कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने प्रेग्नेंसी कन्फर्म कर दी. इसके बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपने फेवरेट कपल को बधाइयां दे रहे हैं.

Share this article