रणवीर सिंह के वैक्स स्टैच्यू की उड़ी खिल्ली(Ranveer Singh was gifted his wax statue on his birthday But His Fans Disliked It)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के चुलबुले अभिनेता रणवीर सिंह के 32वें जन्मदिन के अवसर पर फ्रांस के ग्रेविन म्यूज़ियम में उनका स्टैच्यू लगाया गया. रणवीर सिंह के लिए यह गिफ्ट भले ही बेहद ख़ास हो, लेकिन उनके फैन्स को यह बिल्कुल रास नहीं आया. असल में यह मोम का पुतला उनके जैसा नहीं दिख रहा है.
जैसे ही उनके स्टैच्यू की तस्वीरें बाहर आईं वे तुरंत वायरल हो गईं, लेकिन फैन्स को उनका स्टैच्यू बिल्कुल पसंद नहीं आया. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टैच्यू का जमकर ख़ूब मज़ाक उठाया. फैन्स का मानना है कि स्टैच्यू रणवीर सिंह से बिल्कुल मेल नहीं खा रही है. काफी लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि वो रणवीर सिंह का स्टैच्यू हैं. कुछ ने इसे सोनू सूद का पुतला बताया तो कुछ न उसकी तुलना श्यामक दावर, श्रीराम नेने, के के मेनन और अक्षय कुमार से कर दी.