जैसे ही उनके स्टैच्यू की तस्वीरें बाहर आईं वे तुरंत वायरल हो गईं, लेकिन फैन्स को उनका स्टैच्यू बिल्कुल पसंद नहीं आया. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टैच्यू का जमकर ख़ूब मज़ाक उठाया. फैन्स का मानना है कि स्टैच्यू रणवीर सिंह से बिल्कुल मेल नहीं खा रही है. काफी लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि वो रणवीर सिंह का स्टैच्यू हैं. कुछ ने इसे सोनू सूद का पुतला बताया तो कुछ न उसकी तुलना श्यामक दावर, श्रीराम नेने, के के मेनन और अक्षय कुमार से कर दी.
Link Copied
