Close

#Deepika Padukone-Baby Girl: बहू दीपिका पादुकोण के डिस्चार्ज होने से पहले अस्पताल पहुंचे रणवीर सिंह के पैरेंट्स, बहू और नातिन को घर ले जाने के लिए आए सास-ससुर (Ranveer Singh’s Parents Reach Hospital Ahead Of Bahu Deepika Padukone’s Discharge)

मीडिया से मिली खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) जल्द ही अस्पताल (Hospital) से डिस्चार्ज (Discharge) होने वाली हैं. लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही एक्ट्रेस के सास-ससुर (Actress's In Lows) और रणवीर के माता-पिता (Ranveer's Parents) अस्पताल पहुंच गए हैं. फैंस को लग रहा है कि वे अपनी बहू दीपिका और पोती को लेने के लिए अस्पताल गए हैं.

पॉवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर पर 8 सितंबर को बेबी गर्ल का आगमन हुआ हैं.

बेटी के जन्म के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस गुड न्यूज को अपने फैंस और चाहने वालों के साथ शेयर किया.

हाल ही में मिली ताजा खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले रणवीर सिंह के पैरेंट्स कार से अस्पताल जाते हुए नजर आए.

फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है रणवीर सिंह के पैरेंट्स अपनी बहू दीपिका और नातिन को लेने के लिए अस्पताल गए हैं. पिछले सप्ताह राधिका मर्चेंट और अंबानी परिवार न्यू मॉम दीपिका को मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे.

अंबानी परिवार ने पैरेंट्स बने रणवीर और दीपिका को बेटी होने की बधाई दी और न्यू बॉर्न बेबी गर्ल को ढेर सारा आशीर्वाद दिया.

बेबी गर्ल के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म 'जवान' के को स्टार शाहरुख़ खान भी एक्ट्रेस से मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे. बता दें कि शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, जवान जैसी कई ब्लॉकबस्टर में काम किया है. दोनों के बीच जबरदस्त बाउंडिंग है.

.

Share this article