Close

पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं रतन राजपूत, फिर इस बीमारी की वजह से हुईं पर्दे से दूर (Ratan Raajputh went into Depression After Her Father’s Death, Then went Away from Screen due to This Disease)

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेसेस में शुमार रतन राजपूत ने टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने इस सीरियल में लाली का किरदार निभाया था, जिसके बाद उन्हें कई और सीरियल्स में भी देखा गया. बहुत कम समय में टीवी इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने के बाद अचानक से वो पर्दे से गायब हो गईं. रतन काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद वो डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं और फिर एक बीमारी के चलते उन्हें काफी समय तक पर्दे से दूर रहना पड़ा.

हाल ही में एक इंटरव्यू में रतन राजपूत से जब पूछ गया कि क्या उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है, तब एक्ट्रेस ने इस बात को खारिज करते हुए बताया कि उनके पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. रतन ने कहा कि उन्होंने एक्टिंग बिल्कुल नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस की मानें तो पिता की मौत के बाद वो डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं, उसके बाद एक ऐसा दौर आया जब वो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की शिकार हो गईं. यह भी पढ़ें: 4 साल के बेटे के सामने बिकिनी में आई छवि मित्तल, लोग बोले- अपने बच्चे को क्या दिखाना चाहती हो? एक्ट्रेस ने कहा- ज़रूरी है बच्चों के लिए हर चीज़ सामान्य हो, ताकि वो किसी को जज न करें और सबका सम्मान करें (Chhavi Mittal Gets Brutally Trolled For Posing In Bikini With 4-Year-Old Son, Actress Says- ‘Trying To Normalise Everything To Raise Nonjudgmental Kids…’)

एक्ट्रेस ने ऑटोइम्यून डिसऑर्डर को एक फैशनेबल बीमारी बताते हुए कहा कि उससे उबरने में उन्हें बहुत लंबा समय लग गया. हालांकि बीमारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ एक्सप्लोर भी किया. रतन ने कहा कि वो एक्टिंग में कमबैक करना चाहती हैं, क्योंकि इस बीमारी की वजह से उन्हें आंखों से संबंधित समस्या सहित कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

रतन ने बताया कि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की वजह से उनकी ज़िंदगी से लाइट, कैमरा और एक्शन गायब हो गया था. इस बीमारी के चलते आंखों में दिक्कत होने की वजह से वो लाइट को बिल्कुल भी फेस नहीं कर पा रही थीं. इस बीमारी और डिप्रेशन से उबरने के लिए उन्होंने ट्रैवलिंग शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक वो कहीं नहीं नज़र आएंगी, क्योंकि वो अपनी दो हेल्थ प्रॉब्लम्स से उबरने के बाद ही एक्टिंग शुरु कर पाएंगी.

आपको बता दें कि रतन राजपूत का जन्म बिहार में हुआ था और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की. अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद साल 2006 में रतन ने 'रावण' सीरियल से अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'रतन का रिश्ता', 'दिल से दिया वचन', 'संतोषी मां' सहित कई टीवी सीरियल्स में देखा गया. यह भी पढ़ें: जब ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया पर लगा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग, करती थीं ऐसी फिल्मों में काम (When Sita Deepika Chikhaliya of ‘Ramayana’ was tagged as B-grade Actress, Used to Work in such Films)

गौरतलब है कि इन टीवी सीरियल्स में रतन की एक्टिंग को खूब सराहा गया. इसके बाद साल 2013 में रतन ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया था, फिर टीवी से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2020 में लॉकडाउन के बाद अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें वो अपनी ट्रैवलिंग से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Share this article