इन दिनों एक्ट्रेस छवि मित्तल ट्रोल्स के निशाने पर हैं. वो आजकल अपनी अधिकांश पोस्ट को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. छवि सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और उन्होंने एक पिक्चर पोस्ट की है जिसमें वो अपने चार साल के बेटे के सामने बिकिनी पहनकर खड़ी हैं और उनका बेटा उन्हें निहार रहा है.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस का फेस कैमरे की तरफ़ है और बेटे का बैक नज़र आ रहा है. छवि बेटे को प्यार से देख रही हैं. इस तस्वीर को देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं काफ़ी लोग उनको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
ये पिक्चर उनकी बेटी अरीजा ने क्लिक की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ये क्यूट फोटो बॉम्बर अरजा मुझसे दूर जाने से इंकार कर रही है. और यक़ीन मानो इस ज़िद ने इस पूरी अलीबाग की जर्नी को और भी मज़ेदार बना दिया. साथ ही छोटी वाक़ई बेस्ट पिक्चर्स क्लिक कर रही है.
यूज़र्स छवि को काफ़ी ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- आप अपने बच्चे को क्या दिखाना चाहती हैं. मां एक बालक के लिए उसकी गुरु और भगवान होती है और आप अपने बच्चे को नग्नता और अश्लीलता सिखा रही हैं.
अन्य यूजर ने लिखा- बच्चे के सामने नंगे खड़े होना ठीक नहीं… इसी तरह कई यूज़र्स उन्हें काफ़ी सुना रहे हैं, लेकिन वहीं काफ़ी लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं कि जिस तरह वो चीज़ों को नॉर्मलाइज कर रही हैं वो काबिले तारीफ़ है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हर चीज़ को नॉर्मलाइज करने की कोशिश कर रही हैं ताकि बच्चों को नॉन जजमेंटल बना सकें.
कई फ़ैन्स उनकी फ़िटनेस और हिम्मत की तारीफ़ कर रहे हैं.
वहीं लोग एक्ट्रेस के जवाब पर कह रहे हैं कि ये सब सोशल मीडिया और पॉपुलैरिटी के लिए है, महिलाओं को कम कपड़ों में स्वीकारना उनका सम्मान करना नहीं है. वेस्टर्न कल्चर अब भी हावी है और ये लोग उसके ग़ुलाम…