Close

चीन में मीट मार्केट खुलने पर रवीना टंडन और संध्या मृदुल को आया गुस्सा, गुस्से में कहा ये (Raveena Tandon And Sandhya Mridul Get Angry When China Opens Meat Market)

कोरोना वायरस को लेकर लोग चीन से वैसे ही बहुत नाराज़ हैं. चीन में ही सबसे पहले कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और चीन ने कोरोना वायरस की बात छुपाई. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. चीन में अब कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं और वहां का जनजीवन सामान्य होने लगा है. ऐसे में चीन की सरकार ने वहां के बाज़ार और दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. चीन में अब पहले की तरह ही अन्य मार्केट की तरह वहां का मीट मार्केट भी खुल गया है. आपको याद होगा कि कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में ये ख़बरें आई थीं कि इसकी शुरुआत चमगादड़ या इसी तरह के किसी जीव के कारण हुआ था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. खबरों के अनुसार, चीन के मीट मार्केट में चमगादड़, मगरमच्छ, मेंढक, कुत्ते, बिल्ली आदि का मांस मिलता है. चीन की खानपान की आदतें कई लोगों को पसंद नहीं हैं. चीन की खानपान की आदतों को न पसंद वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और संध्या मृदुल भी हैं, इन दोनों एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चीन के खानपान की जमकर बुराई की है.

Raveena Tandon And Sandhya Mridul

पहले रवीना टंडन ने ट्वीट करके लिखा- "इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी है. उसने एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की तरफ रुख़ किया है. दुनिया में चीन पशुओं के साथ दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है."

यह भी पढ़ें: Corona Virus: कोरोना वायरस से डरें नहीं बचें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान (Corona Virus: Do Not Be Afraid Of Corona Virus, Be Careful If You See These Symptoms)

Actress Raveena Tandon

रवीना टंडन की तरह ही एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी चीन में मीट मार्केट खुलने पर अपनी भड़ास इस तरह निकाली. संध्या मृदुल ने ट्वीट करके लिखा है- "क्या आप वाकई गंभीर है? खुद को खा जाओ यार." संध्या मृदुल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/sandymridul/status/1245214790722547712

इस समय चीन से सारी दुनिया नाराज़ है और उनकी खानपान की आदतें लोगों को और गुस्सा दिला रही हैं. आपका चीन के मीट मार्केट के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

Share this article