Close

ऑल टाइम फेवरेट: मसाला सोडा शिकंजी (All Time Favourite: Masala Soda Shikanji)

किट्टी पार्टी और वीकेंड पार्टी पर घर आए मेहमानों के लिए कुछ झटपट ड्रिंक सर्व करना चाहती हैं, तो मसाला सोडा शिकंजी (Masala Soda Shikanji) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह कूल फ्लेवर पीने के बाद आपको ताज़गी का अहसास होगा. Masala Soda Shikanji सामग्री:
  • 3 कप लेमन फ्लेवर्ड ड्रिंक
  • 2 नींबू का रस
  • 2 हरी मिर्च का पेस्ट
  • आधा टीस्पून जीरा पाउडर
  • 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर
  • 2 नींबू के स्लाइसेस
  • थोड़े-से पुदीने के पत्ते
  • काला नमक स्वादानुसार
  • 8-10 बर्फ के टुकड़े
विधिः
  • नींबू के स्लाइस और पुदीने के पत्तों को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • ग्लास में डालें.
  • नींबू के स्लाइसेस और पुदीने के पत्ते डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ऑल टाइम फेवरेट: जिंजर-लीची लेमोनेड (All Time Favourite: Ginger-Lychee Lemonade)

Share this article