किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी और फेस्टिवल टाइम पर घर आये मेहमानों के लिए कुछ झटपट ड्रिंक सर्व करना चाहती हैं, तो मिंट ज़िंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ककड़ी, हरा सेब और एप्पल सिरप के कॉम्बिनेशन वाला यह कूल फ्लेवर पीने के बाद ताज़गी का अहसास होगा.

सामग्री:
- 1-1 ककड़ी और हरा सेब (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 कप एनर्जी ड्रिंक (कोई भी)
- 60 मि.ली. एप्पल सिरप
- 10-12 पुदीने के पत्ते
विधि:
- मिक्सर में हरा सेब, ककड़ी और एप्पल सिरप डालकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- ग्लास में फू्रट पेस्ट और एनर्जी ड्रिंक डालें. पुदीने के पत्ते डालकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें.
- 1 घंटे बाद सर्व करें.
और भी पढ़ें:
ऑल टाइम फेवरेट: ब्लैकबेरी-वेनीला मॉकटेल (All Time Favourite: Blackberry-Vanilla Mocktail)