त्योहारों पर घर आए मेहमानों के लिए चाय-कॉफी की जगह कुछ खास सर्व करना चाहती हैं, तो टैंगी ट्विस्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. संतरा. अनार और अंगूर का मिक्स जूस आपकी सारी थकान को पलभर में दूर कर देगा. इंस्टेंट बनने वाला यह ड्रिंक हेल्दी होने के साथ पीने में भी अच्छा लगता है.
[caption id="attachment_134397" align="alignnone" width="600"]

 Photo Credit: Making Thyme for Health[/caption]
 	- टैंगी ट्विस्ट
सामग्री: 4 संतरे (छीले व उनके रेशे निकाले हुए)
- 1 कप अनार
- 1 कप हरे अंगूर
- 3-4 ब़र्फ के टुकड़े.
विधि:
 	- सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें.
- यदि आवश्यकता हो, तो आधा कप पानी मिलाएं.
- छानकर ग्लास में डालें. ब़र्फ के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें
: ऑल टाइम फेवरेट: मिंट ज़िंग (All Time Favourite: Mint Zing)