सामग्री:
- 8-10 पालक के पत्ते
- 500 ग्राम प़िज़्ज़ा का गूंधा हुआ आटा
- 1 प्याज़
- 8-10 कलियां लहसुन की (दरदरी कुटी हुई)
- आवश्यकतानुसार जैतून का तेल
- कद्दूकस किया हुआ चीज़
- चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- पालक को धो-काटकर अलग रख दें.
- प़िज़्ज़ा के आटे की छोटी-छोटी लोई लेकर आयताकार बेल लें.
- इसमें पहले पालक रखें, फिर प्याज़, चीज़, लाल मिर्च पाउडर व नमक रखें.
- जैतून का तेल छिड़ककर रोल बना लें.
- इन रोल्स को चिकनाई लगी ट्रे में रखकर 350 डिग्री सें. पर 40 मिनट तक बेक कर लें.
- टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
Link Copied
