Link Copied
ब्लैकबेरी वेनीला मॉकटेल (Blackberry Vanilla Mocktail)
सामग्री
1/3 कप ताज़े काले शहतूत (ब्लैक बेरीज़)
आधे नींबू का रस
1/4 टीस्पून वेनीला एसेंस
आधा टीस्पून शहद
1 बॉटल सोडा वॉटर
4-5 बर्फ़ के टुकड़े
गार्निशिंग के लिए
थोड़े-से काले शहतूत
पुदीने के 4-5 पत्ते
विधि
ब्लेंडर में काले शहतूत डालकर ब्लेंड कर लें.
छानकर मैश करके जूस निकाल लें.
ग्लास में शहतूत का जूस, नींबू का रस, वेनीला एसेंस, शहद और सोडा वॉटर डालें.
काले शहतूत, पुदीने के पत्ते और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें: स्वीट कॉर्नर- डिफरेंट लड्डू का भरपूर स्वाद (Sweet Corner- Instant Rose Coconut Laddu, Gulkand Stuffed Pan Laddu, Khajoor Mawa Laddu, Malai Laddu