- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
ब्रेकफास्ट आइडियाज: क्रिस्पी बेसन-मेथी चीला (Breakfast Ideas: Crispy Besan Methi Cheela)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Regional Cuisine , Roti & Parantha , Green , Health Recipes , Veg North Indian
ब्रेकफास्ट में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो बनाएं क्रिस्पी बेसन मेथी चीला. पौष्टिकता से भरपूर इस चीले को टोमैटो सॉस, हरी चटनी और चाय के साथ सर्व करें, फिर देखिए स्वाद डबल हो जाएगा।
सामग्री:
- 1-1 कप बेसन और पानी
- नमक स्वादानुसार
- आधा प्याज़ (कटा हुआ)
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और अजवायन
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा कप मेथी (बारीक कटी हुई)
- सेंकने के लिए तेल
विधि:
- तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर घोल बनाएं.
- 15-20 मिनट तक ढंककर रखें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर गरम करें.
- 1 टेबलस्पून घोल फैलाकर धीमी आंच पर क्रिस्पी और सुनहरा होने तक सेंक लें.
- पलटकर दूसरी तरफ से भी सेंक लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्विक ब्रेकफास्ट आइडियाज: अचारी परांठा (Quick Breakfast Idea: Achari Paratha)