Close

चॉकलेट मूस

chocolate mousse

चॉकलेट मूस

सामग्री: ढाई कप दूध, 10 टीस्पून कोको पाउडर, 100 ग्राम डार्क चॉकलेट (कद्दूकस की हुई), 10 ग्राम चायना ग्रास, 2 टीस्पून कस्टर्ड पाउडर, 200 ग्राम फेंटी हुई फे्रश क्रीम, 1 टीस्पून वेनीला एसेंस, 2 टेबलस्पून शक्कर. विधि: एक कप ठंडे पानी में चायना ग्रास को 1 घंटे तक भिगोकर रखें. धीमी आंच पर रखकर घुलने तक उबालें. एक अन्य पैन में 1 कप दूध में शक्कर, कोको पाउडर और डार्क चॉकलेट उबलने के लिए रख दें. उबाल आने पर उतार लें. बचे हुए 3/4 कप दूध में कस्टर्ड पाउडर मिलाकर घोल बना लें. पैन में कस्टर्ड घोल डालकर उबाल लें. उबाल आने पर कोको-चॉकलेट वाला मिश्रण मिलाकर 1 मिनट तक पकाएं. घुली हुई चायना ग्रास डालकर 2 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें. मिश्रण को छान लें. छाने हुए मिश्रण में फ्रेश क्रीम और वेनीला एसेंस मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. ठंडा करके सर्व करें.

Share this article