Close

क्लासिक ड्रिंक: इंस्टेंट कोल्ड कॉफी (Classic Drink: Instant Cold Coffee)

कैफ़े के जैसी कोल्ड कॉफ़ी का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो यहां पर बताई गई विधि से कोल्ड कॉफी बनाएं और मज़ा लें इस होममेड कोल्ड कॉफ़ी का. इंस्टेंट बनने वाली इस कोल्ड कॉफी को घर पर ट्राई करके देखिए, आप दोबारा जरूर बनाएंगे. Instant Cold Coffee सामग्री:
  • 1 टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर
  • 1/4 कप गरम पानी
  • 3-4 टेबलस्पून शक्कर
  • 2 कप ठंडा दूध
  • 6-8 आइस क्यूब्स
विधि:
  • ब्लेंडर में कॉफी पाउडर, गरम पानी और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें.
  • ठंडा दूध डालकर दोबारा ब्लेंड करें.
  • ग्लास में उड़ेलकर आइस क्यूब्स डालें.
  • ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें.
और भी पढें: हेल्दी फ्लेवर: वॉलनट-फिग-डेट शेक (Healthy Flavour: Walnut-Fig-Date Shake)

Share this article