- 3⁄4 वेनिला आइसक्रीम
- 1⁄2 कप वॉलनट मिल्क
- 2-3 खजूर (मैश किए हुए)
- 10-15 अखरोट (कटे हुए)
- 4-5 अंजीर (फिग) कटे हुए
- गार्निशिंग के लिए थोड़े-से अंजीर और अखरोट (कटे हुए), शहद।
- वॉलनट मिल्क: कटे हुए अखरोट को धोकर 4-5 घंटे तक भिगोकर रखें.
- मिक्सर में अखरोट और 1 कप पानी डालकर ब्लेंड कर लें. कपडे या चलनी से छान लें.
- ब्लेंडर में सारी सामग्री मिलाकर क्रीमी होने तक ब्लेंड करें.
- ग्लास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
- कटे हुए अंजीर, अखरोट और शहद से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied