- 1 कटोरी चावल पके हुए
- 1 कटोरी गुड़
- आधा कटोरी नारियल कद्दूकस किया हुआ
- 1 टीस्पूून इलायची पाउडर
- थोड़ा-सा केसर
- 2-3 टीस्पूून दूध, काजू, किशमिश
- 3-4 लौंग
- घी
- चावल को 2 घंटे भिगोकर पका लें.
- एक बर्तन में 2 टीस्पूून घी गरम करके उसमें गुड़, नारियल और लौंग डालकर चलाएं.
- 2 टीस्पूून दूध गरम करके उसमें केसर मिलाएं.
- गुड़ पिघल जाने पर केसर डाल दें.
- फिर इलायची पाउडर और चावल डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- काजू-किशमिश से सजाकर सर्व करें.
Link Copied