कॉन्टिनेंटल डिश खाने के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें ये मैक्सिकन टॉर्टिला रैप. आप चाहें तो इसे किड्स पार्टी के लिए भी बना सकती हैं. यह रेसिपी बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये कॉन्टिनेंटल रेसिपी.
सामग्री:
चटनी के लिए:
- 2 टेबलस्पूून हरा धनिया, 3 हरी मिर्च, 1-1 टेबलस्पूून लहसुन और नींबू का रस, नमक स्वादानुसार- सबको मिलाकर पीस लें.
अन्य सामग्री:
- 3 टॉर्टिलाज़, आधा कप उबला हुआ राजमा, 2 टेबलस्पूून हरी प्याज़, 3 टेबलस्पूून खट्टी क्रीम
और भी पढ़ें:
पेस्तो पास्ता पेने
इस प्रकार सर्व करें:
- टॉर्टिला के ऊपर राइस और राजमा फैलाएं.
- हरी चटनी फैलाकर हरी प्याज़ और 1 टेबलस्पून खट्टी क्रीम डालकर टाइट मोड़कर रोल कर लें.
- तिरछा काटकर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें:
पास्ता इन रेड सॉस
[amazon_link asins='B00W7IPNRI,B0155ZZ38I,B00N8RTEPE,B00TIK4Z2M' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a2959c79-1180-11e8-826d-b71c536bff76']