- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कॉन्टिनेंटल कुज़िन: मैक्सिकन टॉर्टिलाज़ रैप (Continental Cuisine: Mexican Tortilla Wrap)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Continental
कॉन्टिनेंटल डिश खाने के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें ये मैक्सिकन टॉर्टिला रैप. आप चाहें तो इसे किड्स पार्टी के लिए भी बना सकती हैं. यह रेसिपी बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये कॉन्टिनेंटल रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप राइस (पका हुआ).
चटनी के लिए:
- 2 टेबलस्पूून हरा धनिया, 3 हरी मिर्च, 1-1 टेबलस्पूून लहसुन और नींबू का रस, नमक स्वादानुसार- सबको मिलाकर पीस लें.
अन्य सामग्री:
- 3 टॉर्टिलाज़, आधा कप उबला हुआ राजमा, 2 टेबलस्पूून हरी प्याज़, 3 टेबलस्पूून खट्टी क्रीम
और भी पढ़ें: पेस्तो पास्ता पेने
इस प्रकार सर्व करें:
- टॉर्टिला के ऊपर राइस और राजमा फैलाएं.
- हरी चटनी फैलाकर हरी प्याज़ और 1 टेबलस्पून खट्टी क्रीम डालकर टाइट मोड़कर रोल कर लें.
- तिरछा काटकर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पास्ता इन रेड सॉस
Summary
Recipe Name
मैक्सिकन टॉर्टिलाज़ रैप (Mexican Tortilla Wrap)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On