कॉन्टिनेंटल कुज़िन (Continental Cuisine) का मज़ा अब घर पर ही लेना चाहते हैं, तो यह डिश ट्राई करें. पास्ता अरबिता (Pasta arrabiata) आपको देगा एक नया टेस्ट. यह रेसिपी बनाने में बेहद आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये कॉन्टिनेंटल कुज़िन
सामग्रीः
- 2 कप उबला हुआ पास्ता
- आधा कप टोमैटो प्यूरी
- 1 टीस्पून बारीक़ कटा लहसुन
- आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून बारीक़ कटे बेसिल लीव्स
- स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल
और भी पढ़ें:
कॉर्न पास्ता
विधिः
- पैन में तेल गरम करके लहसुन डालकर भूनें.
- टोमैटो प्यूरी, लालमिर्च पाउडर डालें.
- फिर नमक व कालीमिर्च पाउडर मिलाएं.
- पास्ता डालकर अच्छी तरह भूनें.
- बेसिल लीव्स डालकर तुरंत सर्व करें.
और भी पढ़ें:
पास्ता विद मशरूम
[amazon_link asins='B010GGCH4E,B00M91QBQU,B00MCLFKFA,B00RTC09OO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8fcb3822-e23a-11e7-9192-79c83aaf7e60']