Close

कॉर्न-स्पेगेटी हॉटडॉग

Corn spaghetti hot dog

कॉर्न-स्पेगेटी हॉटडॉग -Corn spaghetti hot dog

सामग्री: 6 हॉटडॉग लोफ (बीच में से चीरा लगाए हुए), 1-1 कप कॉर्न (उबले व आधा कप दरदरे पिसे हुए), व्हाइट सॉस और स्पेगेटी (उबली हुई), 2-2 प्याज़ और टमाटर (दोनों बारीक़ कटे हुए), नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार, 3 टेबलस्पून बटर. विधि: पैन में बटर पिघलाकर प्याज़ डालकर नरम होने तक भून लें. व्हाइट सॉस, टमाटर, स्पेगेटी, नमक, कालीमिर्च पाउडर और कॉर्न डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें. हॉटडॉग में भरकर प्रीहीट अवन में 200 डिग्री से. पर 5 मिनट तक बेक करें.

Share this article